45 घण्टे बीतने के बाद भी नहीं मिला मासूम, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

जालौन (उरई)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ऊद के नाले में गिर कर लापता हुए मासूम की 45 घंटे बाद भी बरामदगी न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और एनडीआरएफ टीम की मदद से बच्चे की खोजबीन शुरु करवा दी।

सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ऊद निवासी राजू सेंगर का 6 वर्षीय पुत्र प्रांशु अपने हमजोलियों के साथ गांव के बाहर मलंगा नाला के किनारे खेल रहा था। वह खेलते खेलते अचानक नाले में गिर गया था। नाले में पानी का बहाव तेज होने की वजह से मासूम डुबकर लापता हो गया था। घटना के बाद हमजोली बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी, और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मासूम की पानी में खोज बीन शुरू कर दी थी। वही घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंनेे गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन 45 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने कस्बे मे थाना चैराहे के पास जाम लगा दिया।

घटना की खबर मिलते ही एसडीएम जालौन सना अख्तर व थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम सना अख्तर ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलाकर ऊद के लिए रवाना कर दी। परिवारजनों ने बताया कि बच्चे का 45 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला है। ना ही प्रशासन की ओर से बच्चे को ढूंढने में ज्यादा मदद की जा रही थी। लेकिन अब एनडीआरएफ की टीम आ गई है। जिससे बच्चा मिल जायेगा। एसडीएम सना अख्तर ने बताया की परिवार जनों को समझा दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights