टहरौली कस्बे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल ने पैदल गस्त कर परखीं सुरक्षा व्यवस्थाएं

टहरौली (झांसी)। थाना क्षेत्र टहरौली के ग्रामों में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दंगा रोधी उपकरणों के साथ सशस्त्र बल आईटीबीपी (इंडियन तिब्बत बॉर्डर फोर्स) एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष विनय दिवाकर के नृतत्व में अतिसंवेदनशील ग्रामो टहरौली किला, बघैरा, घुरैया, पिपरा में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा कर आगामी चुनाव को भयपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

पैदल गस्त करते हुए ग्रामवासियो से निर्भीक निडर होकर मतदान करने कि बात कह कर किसी के द्वारा वोट के लिए नाजायज दबाव एवं किसी प्रकार का लालच दिया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। चुनाव के दौरान अराजकता का माहौल पैदा करने की कोई कोशिश न करे पुलिस की सभी अति संवेदनशील ग्रामो पर पैनी नजर है। चुनाव में अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

 

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights