कोविड के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर द्विजेंद्र नाथ ने किया वार्डों का निरीक्षण

उरई- कोविड के बढ़ते केसों के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से स्तर्क है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन द्वारा वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया गया । प्रधानाचार्य डॉक्टर द्विजेंद्र नाथ ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज किसी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । आक्सीजन प्लांट में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी निर्देश दिए गए है कि मास्क को पहने व दूरी बनाकर रखें। सभी वार्डों में सेनिटायजार रखवा दिए गए है व दूरी के लिए मार्किंग करवा दी गई है ।

मरीजों का हाल लेते समय प्रधानाचार्य द्वारा मेडिकल कालेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया जिसपर उनका उत्तर संतोष जनक मिला । इस मौके पर स्त्री रोग विभाग ,अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों की देखभाल दी जा रही सुविधाओं , दवा,ऑपरेशन सुविधा, आई सी यू , सफाई ,पौष्टिक भोजन चिकित्सको, कार्मिकों की उपस्थिति इत्यादि का जायजा लिया गया व मरीजों से फीडबैक लिया। प्रिन्सिपल डॉक्टर द्विजेंद्र नाथ ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण अहिरवार, डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह व मेट्रन सुमन व अन्य टीम साथ मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights