जनपद में “सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर” 25 दिसंबर 2022 तक होगा आयोजित

भारत सरकार की मँशानुरूप सुशासन सप्ताह (दिनॉंक 19-25 दिसम्बर, 2022) के मध्य जनपद में आज विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कार्यशाला के दौरान सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि सुशासन स्थापित किये जाने के परिपेक्ष्य में यह आवश्यक है कि जो भी जनता की शिकायतें है उनका नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो सके। सभी अधिकारीगण 10 से 12 बजे के मध्य अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करे तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक समयान्तर्गत करें ताकि आम जनता में सुशासन सम्बन्धी अनुभव हो सके। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर थीम पर मनाया जा रहा है। जिसमे हमे अपनी व्यवस्थाओ, सरकारी योजनाओं आदि से प्रत्येक ग्राम को संतृप्त करना है।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी कार्य को करने के लिए दृष्टिकोण का होना बहुत आवश्यक है। जो भी शासकीय कार्य आप लोग कर रहे है उसमें दृष्टिकोण एकदम स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर तकनीक में बदलाव आ रहा है, इस बदलाव को देखते हुए इस तथ्य से इंकार नही किया जा सकता है कि कार्यप्रणाली में भी बदलाव की प्रबल आवश्यकता है। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग तैयारी करना शुरू करें तथा उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त जो संसाधन उपलब्ध नही है उनके लिए विभागों द्वारा प्रयास किये जा सकते है। कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु समय-समय पर नये-नये प्रयोग करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनमानस में शासन के प्रति विश्वास जागृत हो।


जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया की”सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम में लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लंबित लोग शिकायतों का निराकरण करना है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त स्टेट पोर्टल में प्राप्त लोक शिकायतों का गुणवत्ता पर निराकरण ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवा में वृद्धि तथा सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण किए गए आपके साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतों के संबंध में कम से कम एक सफलता की कहानी को पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त के बाद कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया गया जिसमें राजस्व विभाग द्वारा तहसील स्तर पर ग्राम वासियो की सुविधा व वाद विवाद के निपटारे हेतु अंश निर्धारण के साथ साथ सरकारी बंटवारे की प्रक्रिया भी चलाई जा रही है। जिसमे खतौनी के अंश निर्धारण के साथ साथ खतौनी में बंटवारा भी कराया जा रहा है। समस्त उप ज़िलाधिकारियों द्वारा ग्रामवार प्रशासन चला गांव की ओर के दृष्टिगत खुली बैठके और चौपालें लगा कर अंश निर्धारण के साथ बटवारे के वाद भी दाखिल कर निस्तारित किये जा रहे है। इसका उद्देश्य गांवो में विधिक समताका मार्ग प्रशस्त करते हुए सभी को त्वरित, सरल व आर्थिक बोझ से रहित न्याय दिलाना है।साथ ही साथ खुली बैठकों व चौपालों के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का गुनवत्तपरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।


ज़िला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन की यह मंशा है कि ग्राम सचिवालय ग्रामीण विकास की धूरी बन सके। ग्रामीणों को सभी विभागों से संबंधित आवश्यक अभिलेख, प्रमाणपत्र इत्यादि ग्राम सचिवालय से प्राप्त हो सके इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है, जिसके क्रम में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में तैनात सचिव के माध्यम से कार्य कराये जा रहे जा रहे हैं। बताया कि जनपद में सहायकों की नियुक्ति की गयी है। पंचायत सहायकों के माध्यम से ग्रामवासी आय, जाति, निवास, जन्म / मृत्यु प्रमाणपत्र इत्यादि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उक्त सुविधाओं के लिए ग्रामवासियों को विकास खण्ड अथवा ग्राम पंचायत से दूर अन्यत्र कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। मौजूदा समय में पंचायत सहायकों का वी०एल०ई० के रूप में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन से ही सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की परीक्षा हेतु केन्द्रों का साफ्टवेयर के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा निर्धारण तथा परीक्षा कक्षों में सी०सी०टी०वी०के माध्यम से नकल विहीन परीक्षा के सम्पादन हेतु ऑनलाइन मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ विभाग की गतिविधियों को जनसामान्य तक पहुँच सुनिश्चित करानें हेतु 05 पोर्टल लान्च किये गये है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजकीय इण्टर कालेजों में नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पदस्थापना की व्यवस्था तथा प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में मरम्मत एवं अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है।


उक्त विभागों के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी उपलब्धियों के बारे में ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री निधि बंसल, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एडीएम नमामि गंगे श्री संजय पांडेय, डीडीओ श्री सुनील कुमार, डीपीआरओ श्री जेआर गौतम, डीआईओएस श्री ओ पी सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights