दीक्षांत समारोह में 31 कुलाधिपति पदक और 95 शोध उपाधियां बंटेंगी।

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होना है। इसमें राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल शिरकत कर कर रही है। समारोह में कुलाधिपति और विन्यासीकृत को मिलाकर 77 पदक, 95 पीएचडी और लगभग 70 हजार डिग्रियां बांटी जाएंगी।

दीक्षांत समारोह का आयोजन गांधी सभागार में होगा। बताया गया कि सुबह 10:50 बजे राज्यपाल का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा सुबह 11 बजे वह बीयू पहुंचेगी और दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की अनुमति प्रदान करेंगी। समारोह में 31 कुलाधिपति और 44 विन्यासीकृत पदक बाटे जाएंगे। इसके अलावा स्नातक,परस्नातक के 70 हजार छात्र, छात्राओं को डिग्रियां प्रदान करने की भी घोषणा होगी। अब तक समारोह में तीन लोग ही मंचासीन होते थे, मगर इस बार उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होगे। इस कारण मंच पर पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है ।
दोपहर डेढ़ बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इसके बाद लंच करने के लिए कुलाधिपति और मंत्री बीआईसी पहुंचेंगे। वहीं, कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी रविवार को कार्यविधि के अनुसार सभी संकाय अध्यक्ष और समारोह की कमेटियों के प्रभारियों ने मिलकर अभ्यास किया ।

रिपोर्ट पंजाब सिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights