सुशासन सप्ताह में बीडीओ ने सहाव में लगायी जन चौपाल

जालौन (उरई)। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहाव में बीडीओ की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और सचिव को उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बीडीओ संदीप यादव की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को सुविधा दे रही है।

अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी मिनी सचिवालय में लोगों को तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र सहित ग्रामीणों के अन्य कागजात बनाने में लापरवाही व उदासीनता न बरतें। इस दौरान ग्रामीणों ने चक मार्ग, वरासत, दिव्यांग पेंशन, आवास, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि के संबंध में शिकायतें दर्ज कराई। अंत में उन्होंने ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण स्वयं भी स्वच्छता का ध्यान रखें। इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, सतीशचंद्र वर्मा, मनोज गौतम, अतुल तिवारी, जितेंद्र पटेल, प्रधान बुद्धश्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights