इटौरा में अवैध रूप से चल रहे खनिज बैरियर को आईएएस ने हटवाया

कालपी (जालौन)। नित्य नए नए कदम उठाकर शासन की मंशा अनुरूप कार्य कर रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कालपी आईएएस अभिषेक कुमार ने लोगों की शिकायत पर इटौरा मार्ग में जिला पंचायत के नाम से चल रहे अवैध खनन बैरियर को आखिरकार हटवा ही दिया है। इतना ही नहीं बैरियर का सामान और नगद 25 हजार रुपए समेत पकड़े गए आरोपियों को पुलिस हिरासत में दे दिया गया है जहां मुकदमा दर्ज किए जाने कार्रवाई चल रही है एसडीएम कालपी आईएएस अभिषेक कुमार की मानें तो जिला पंचायत केवल खनन बैरियर उद्गम स्थल में लगा सकता है न कि हर जिले में ऐसे में तो यदि हमीरपुर जिले से गिट्टी फिरोजाबाद जाती है तो वाहन स्वामी जालौन, औरैया, इटावा आदि में जिला परिषद का टैक्स देते देते ही थक जाएगा और जितने की सामग्री उतना तो बैरियर ही लग जाएगा।

कुमार ने कहा कि सरकार के नियमानुसार हो कार्य होगा वाहन स्वामी डरे नहीं लीगल कार्य करें हमारी तो शिकायत उनसे है जो गैर कानूनी कार्य करते हैं ओवरलोड हो या बगैर एमएम 11 के लोड वाहन इनके विरुद्ध हमेशा कार्यवाही की जाती रहेगी। बेहतर होगा लोग अपनी आदतों में सुधार लाएं उन्होंने बैरियर बंद कराने बावत जानकारी देते हुए बताया कि चूकी इटौरा मार्ग पर जो बैरियर था वह गलत लगाया गया है क्योंकि हमीरपुर क्षेत्र से बालू लादकर जब वहां आता है तो यहां भी उद्गम स्थल पर बैरियर और जालौन की सीमा पर भी उद्गम स्थल पर बैरियर तो आखिरकार यह बैरियर किसलिए किसी भी प्रकार की अंधेर गर्दी नहीं चलने दी जाएगी मेरे रहते गैर कानूनी कार्य संभव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शिकायतें बहुत दिनों से आ रही थी।

मंगलवार को जब मौके पर जाकर देखा तो एक ट्रक जिसके पास उद्गम स्थल की बैरियर की पर्ची थी फिर भी उसे रोककर पैसा लिया जा रहा था इसके बाद वहां से 25 हजार रुपये की नकदी सहित बैरियर का सामान सहित बैरियर के लोगों को आटा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि मेरा केवल इतना प्रयास है कि गलत कार्य हो न होने पाए और सही कार्य करने वाले परेशान न हों।

अपराधी चाहे जितनी रसूख वाला हो उसकी जगह जेल होगी : सीओ

कालपी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचैरी ने दूरभाष पर बताया कि अपराधी चाहे कितने भी रसूख वाला क्यों न हो लेकिन उसकी जगह जेल ही है यदि ओवरलोड या बिना एमएम 11 के वाहन रोड में मिला तो कार्रवाई होकर रहेगी उन्होंने बताया कि इटोरा में लगा अवैध बैरियर पूरी तरह से गलत पाया गया उस पर दो को जेल भी भेजा जा चुका है और किसी भी गलत कार्य करने वाले और गलत कार्य करने के लिए उकसाने वाले सभी सावधान हो जाएं वरना शीघ्र ही सब जेल की सलाखों में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights