सैकड़ों भक्तों ने भागवत कथा की कलश यात्रा में की सहभागिता

जालौन (उरई)। नगर के एकमात्र सरस्वती मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुभारंभ गुरूवार को कलश यात्रा व गणेश पूजन के साथ हुआ। इस दौरान नगर के विभिन्न मार्गों से होकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

नगर के कोतवाली रोड पर स्थित एकमात्र सरस्वती मंदिर पर 7वीं वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। अपरान्ह शुभ मुहूर्त में कलश यात्रा कथा स्थल से प्रांरभ हुई। जो नगर के देवनगर चौराहा, काली माता मंदिर, हनुमानजी मंदिर, कांजी हाउस, पानी की टंकी, छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, नाना महाराज मंदिर होकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची।

कथाव्यास पंडित रामस्वरूप शास्त्री की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में महिला व पुरूष भक्तगण डीजे के साउंड पर भक्तिभाव से झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर शोभा यात्रा पहुंचने के पश्चात् कथा व्यास ने कथा स्थल पर गणेश पूजन कराया। इस मौके पर पारीक्षित श्यामा देवी मिश्रा, पुजारी हृदेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, सुशील मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, शिवकुमार निरंजन, मुन्ना सेंगर, रामेश्वर दयाल निगम, हृदय नारायण मिश्रज्ञ, महावीर सिंह गौर, रिंकू गुप्ता, सुशील माहेश्वरी, दीपू मिश्रा कविता, संगीता, सरला, गरिमा, अंजली, प्रेमलता, मनीषा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights