पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के दिए निर्देश।

टहरौली – थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों होलिका दहन व शब – बारात को लेकर उप जिलाधिकारी स्वेता साहू की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने सभी से मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

सीओ अरुण चौरसिया ने कहा कि होली पर्व पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने प्रधानों से होलिका दहन के स्थलों की जानकारी लेकर वहां सफाई कराने तथा किसी भी तरह की अराजक स्थिति निर्मित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही।उन्होंने कहा कि पर्वों पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं पुलिस द्वारा कस्बा व गांवों में गस्त कर गलत तरीके से वाहन चलाने वालों व महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने वाले तथा जबरदस्ती रंग लगाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर प्रधानों ने कबूतरों द्वारा बेचे जाने वाली कच्ची शराब को बंद कराए जाने की मांग की इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रिंकू दीक्षित “राजकुमार”, इंजीनियर रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र”, प्रधान टहरौली अमित जैन, प्रधान घुरैया शिवदयाल चौधरी , प्रधान प्रतिनिधि बसारी सोनू राजपूत , सिराज खां, बालेन्दु शुक्ला, हजरत अली, रहमान खां, हनुमत रिछारिया दिनेरी, कलाम खां, अमित शर्मा, परवेज रजा, मौनू सोनी , एजाज खान, मुन्ना खां, वीरेन्द्र लम्बरदार नरेश साहू, संजय कुशवाहा, अंकित गौतम सहित थाना क्षेत्र के कई प्रधान व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights