हिन्दूवादी संगठनों ने बिहार के शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

जालौन (उरई)। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिये गये विवादास्पद बयान को लेकर हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए देवनगर चौराहे पर पुतला दहन किया।

बजरंग दल के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने बिहार सरकार से मांग कि मुखमंत्री नीतीश कुमार जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करे। वहीं सड़कों पर नारा लगा कि जो हिंदू से टकराएगा वह चूर- चूर हो जाएगा, जो हिंदू की बात करेगा वही देश पर राज करेगा नारे के साथ सड़कों पर शिक्षा मंत्री के प्रति लोगों ने जबरदस्त आक्रोश दिखाए हैं। नगर उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने हिंदू धर्म के भावना के साथ खिलवाड़ किया है, सनातन धर्म पर आघात किया है, यह सनातनी धर्म का घोर अपमान है, यह कहीं से सही नहीं है। इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, इनकी ऐसी मानसिकता से यह साबित होता है, अपनी सत्ता की स्वार्थ राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर दिए गए अपना बयान वापस ले। बार-बार एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए प्रभु राम और रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ एवं संघ परिवार पर बयानबाजी उचित नहीं है। शिक्षा मंत्री को रामचरिमानस को पढ़ने की आवश्यकता है। रामचरितमानस को सही ढंग से पढ़े, इतने बड़े पद पर सुशोभित होते हुए इस तरह के बयान बाजी देना इनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है। शिक्षा मंत्री के बयान को एक अज्ञानी का बयान बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगनी होगी। अधम का अर्थ नीच होता है जो कि अपने कर्मों से होता है चाहे वो किसी जाति का हो, प्रभु श्रीराम तो सभी के प्रभु हैं। इस मौके पर आशीष परिहार, गोलू कुशवाहा, हर्ष गुप्ता अनुज गोस्वामी, विमल पाल, सौरभ सिंह, मोनू गौतम और बजरंग दल टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights