कोरोना के बढ़ते मामले देख स्वास्थ्य महकमा हुआ चौकन्ना

जालौन (उरई)। देश में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
कोरोना के कहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग सतर्क है।

मंगलवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. एसके राय, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, एसीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया और अस्तपाल में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने टीम को बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए 20 बेड ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ तैयार हैं। इसके अतिरिक्त दो बेड बच्चों के लिए भी आरक्षित किए गए हैं। प्रशिक्षण प्राप्त स्टाफ भी सभी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 9 बड़े सिलिंडर व 13 छोटे सिलिंडर भरे हुए हैं। इसके अलावा 36 कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं।

किसी भी दशा में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 20 बेड के अतिरिक्त वार्ड का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण अंतिम चरण में हैं। अपर निदेशक ने निर्माणाधीन वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में दरवाजों की चैड़ाई कम मिलने पर उन्होंने निर्देश दिए कि दरवाजों की चैड़ाई कम होने मरीजों को परेशानी होगी। इसके लिए अवर अभियंता से बात कर दरवाजों की चैड़ाई को बढ़वाएं। अंत में उन्होंने महिला प्रसव कक्ष का निरीक्षण और दस्तावेजों के रख रखाव को भी देखा। उन्होंने अस्पताल में सीजेरियन डिलीवरी शुरू करने पर महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह की सराहना की। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत, नरेंद्र समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights