चिकित्सा शिविर में 363 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जालौन (उरई)। तहसील परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 363 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर  उपचार किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ दिलाने के आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुरलीमनोहर के तत्वावधान में तहसील परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए डीएम चांदनी सिंह ने कहा कि यह शिविर गांव के लोगों के काफी फायदेमंद है। शिकायत करने आने वाले फरियादियों की शिकायत के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी दूर होगी। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय तक नहीं जाना पड़ेगा।

शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अमर सिंह, डॉ. पूजा राजपूत, फार्मासिस्ट प्रेम नारायण द्विवेदी, नर्स नेहा सिंह, वार्ड बॉय राहुल पाठक, शानू, किशन, मोहन की टीम ने शिविर में आए मरीजों 363 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। इस मौके पर जिला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सतेन्द्र पटेल, एसडीएम सना अख्तर, तहसीलदार बलराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights