रमपुरा में श्री श्री 1008 सीताराम महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा, उमड़ा भारी जनसैलाब

झांसी। टहरौली के रमपुरा में सीताराम महायज्ञ एवं संगीत मय श्री मद भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकली कलश यात्रा डीजे गाना बजाना के साथ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई

यज्ञाचार्य पंडित श्री अंश जी महाराज भागवताचार्य पण्डित धर्मेन्द्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम मुख्य यजमान लक्ष्मी पत्नी सुरेश सिंह राजपूत एवं मेले में दुकानदारों को उचित व्यवस्था प्रदान की जाएगी शाम 4 बजे से श्री मद भागवत कथा का श्रवण होगा एवं प्रसिद्ध रामलीला कमेटी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

आयोजक समस्त मेला कमेटी रमपुरा नगरवासी एवं क्षेत्रवासी के सहयोग से समस्त महायज्ञ हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई शाम चार बजे से बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली बेतवा नदी से कलश भर कर विधि विधान पूर्वक समस्त याज्ञिक कार्यक्रम शुरू हो गए

इस अवसर पर नरेन्द्र सोनी, रज्जू प्रजापति, बब्लू राजपूत, राजेश तिवारी, दिनेश नामदेव, सोनू गौतम, मोनू गौतम, नीरज तिवारी, कल्लू नामदेव, दीपक नामदेव नेता, शिवम तिवारी,पंकज राजपूत, भगवत राजपूत, स्वामी प्रसाद राजपूत,अजुद्दी प्रजापति, सर्वेश राजपूत, बृजेश राजपूत, प्रवीण राजपूत दीपेन्द्र प्रताप सिंह अंशुल तिवारी देवेन्द्र साहू एवं समस्त मेला कमेटी रमपुरा बुधूपुरा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights