यूपी में का बा…? गाने की गायिका नेहा सिंह को पुलिस का कारण बताओ नोटिस।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा,

नेहा सिंह राठौर ने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता की दाद देनी पड़ेगी। कल कानपुर देहात पुलिस ने मेरे घर अंबेडकर नगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा दिया और आज ये लोग दिल्ली भी पहुंच गए…

यूपी में का बा मशहूर नेहा सिंह राठौर के घर यूपी पुलिस ने नोटिस लेकर पहुंची। इस जानकारी को साझा करते हुए नेहा सिंह राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता पर निशाना साधा है
कल कानपुर देहात पुलिस मेरे घर अंबेडकर नगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा आई और आज ये लोग दिल्ली भी पहुंच गए। नेहा सिंह राठौर ने पुलिस के नोटिस थमाने का वीडियो साझा करते हुए पूछा हैं कि, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सिर्फ सरकार से ही सवाल क्यों पूछती हूं!
तो उन्होंने जनता के सामने एक वीडियो के मध्याम से पूछा है कि आप ही बताइए… सवाल किससे पूछा जाना चाहिए? विपक्ष से सवाल पूछने के लिए तो सरकार ने कवियों की फौज तैयार कर रखी है… कोई तो होना चाहिए जो सरकार से सवाल पूछे !’

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने नेहा को कल मगलवार 21 फरवरी की शाम को नोटिस थमाया है। कहा जा रहा है कि इसमें नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैंं पुलिस ने नोटिस दिया है जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया हैं इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त यूपी में का बा गाना काफी सुर्खियों में रहा था और अब एक बार फिर यूपी में का बा 2 गाना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय है, जिसमें उन्होंने कानपुर में दीक्षित परिवार की मां-बेटी को बुल्डोजर से रौंदे जाने का विषय अपने गाने में उठाया है। यूपी पुलिस ने ये सात सवाल किए है.

पुलिस ने जारी किये नोटिस में इस तरह के सवाल नेहा राठौर से पूछे

सवाल 1- क्या वीडियो में आप खुद हैं या नहीं?
सवाल 2- जिन इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये गाने पोस्ट किए गए हैं, क्या नेहा सिंह राठौड़ खुद चलाती हैं या कोई और चलाता है?
सवाल 3- क्या वीडियो को आपने यूट्यूब और ट्विटर पर अपलोड किया?
सवाल 4- पुलिस ने पूछा है कि जो गाने उन्होंने गाए हैं, वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने दिए हैं?
सवाल 5- गाने लिखने और गाने का आधार क्या है?
सवाल 6- क्या Neha Singh Rathore Channel और @nehafolksinger ट्विटर अकाउंट आपके हैं या नहीं?
सवाल 7- अगर ये प्लेटफॉर्म आपके हैं तो क्या आप इनका इस्तेमाल करती हैं या नहीं?

‘का बा’ की कौन सी लाइन पुलिस को चुभ रही?

नेहा का कहना है कि लोगों को खुद यह गाना सुनना चाहिए तब पता चलेगा कि क्या इससे समाज में कोई वैमनस्यता फैल रही है। आगे पढ़िए पूरा गीत-
बाबा क दरबार बा, ढहत घर बार बा
माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा
का बा, यूपी में का बा
अरे बाबा की डीएम त बड़ी रंगबाज बा
कानपुर देहात में ले आइल रामराज बा
बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घरवा आज बा
यही बुलडोजरवा पे बाबा के नाज बा
का बा, यूपी में का बा

इधर भिड़ गए सपा-भाजपा के नेता
यूपी विधानसभा में बजट पेश होने से पहले ही नेहा को नोटिस का मामला गरमा गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।’ भाजपा की उप्र इकाई के मीडिया सह-संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने भी ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया। उन्होंने अखिलेश के अंदा में लिखा, ‘यूपी में उद्योगपतियन खातिर बढ़िया माहौल बा, यूपी में भ्रष्टाचारियन पर लगाम बा, यूपी में अगड़ा पिछड़ा दलित सबकर सम्मान बा, यूपी में अगले कई चुनाव में कोई का मौका न बा।’

रिपोर्ट- छवि द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights