गांधी का वध पुस्तक को लेकर मचा बवाल, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लगे पुस्तक मेले में गांधी का वध पुस्तक बिक्री को देख भड़के कांग्रेसी। विश्वविद्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन गांधी वध पुस्तक की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की।

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है इसमें देश एवं विदेश की कई पुस्तकों की बिक्री की जा रही है जिसमें नाथूराम गोडसे द्वारा गांधी का वध नाम की पुस्तक चर्चा का विषय बनी हुई है इस पुस्तक की बिक्री की रोक से लेकर आज कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य नाथ सहित कई कांग्रेसी नेता विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने इस पुस्तक की शीघ्र ही बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

प्रदीप जैन आदित्य  ने कहा कि यह देश गांधी का है गोडसे का नहीं आज संसद में गांधीजी की प्रतिमा लगी देश के सजारा अलग-अलग राष्ट्रीय के अंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्तियां लगी है।

200 से ज्यादा देशों के अंदर डाक टिकट जारी है क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया को एक नई राह दिखाई थी उनकी शहादत करने वाले व्यक्ति का महिमा महारानी झांसी की माटी में हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

मैं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं यह देश गांधी का है या गोडसे का अगर गोडसे का देश है तो संसद से लेकर विधानसभा और हर जिलों में गोडसे की मूर्ति लगाएं पाठ्यक्रम में उसको पढ़ाई गांधी का वध लिखा ,शहादत देने वाला राक्षस का वध होता है यह देश का नहीं है यह देश रावण का नहीं है यह राम का देश है यह कृष्ण का देश है यह देश पांडवों का है आतंकवादी है जो अब ताई है

अपने खून पसीने की कमाई से जो लोग अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं वहां पुस्तक मेला लगाकर महंगी दरों में बेचना यह हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रिपोर्ट छवि द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights