यू०पी०एस०सी० नीट, एन०डी०ए० एवं जे०ई०ई० की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग।

मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये उoप्रo शासन द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जोकि जनपद झांसी में राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में संचालित है।


जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है। कोचिंग में यू०पी०एस०सी० नीट, एन०डी०ए० एवं जे०ई०ई० की तैयारी हेतु सांय 03 बजे से 6 बजे तक निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र में उच्च कोटि के शिक्षक जिन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग या प्रशिक्षण देने का अनुभव है द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है।


जनपद के आई०ए०एस० एवं पी०सी०एस० अधिकारियों द्वारा मोटिवेशल लेक्चर प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र पर लगभग 175 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।


उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त डिग्री कॉलेजों, इण्टर कॉलेजों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों से अपील है कि उक्त कोचिंग में अपने छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। कोचिंग में रजिस्ट्रेशन हेतु राजकीय इण्टर कॉलेज में सांय 03 बजे से 6 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights