झांसी के प्रेम नगर में कचरे के ढेर में म‍िले चार हैंड ग्रेनेड

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हॉट के मैदान के पास एक गुरुद्वारा स्थित है। गुरुद्वारे से कुछ कदमों की दूरी पर बाउंड्री किनारे एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। यहां पर लोग कचरा फेंकते हैं। इसी कचरे के अंदर मंगलवार को आज कुछ लोगों ने चार हैंड ग्रेनेड पड़े देखे। देखने में यह हैंड ग्रेनेड सेना के लग रहे थे।

यूपी के झांसी में नगरा हॉट के मैदान के पास बाउंड्री किनारे कचरे के ढेर में मंगलवार को चार हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची और चारों तरफ से क्षेत्र को कवर्ड कर दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता फायर बिग्रेड और अन्य सुरक्षा बलों को भी मौके पर बुला लिया गया। साथ ही आसपास के घरों को भी खाली करा दिया गया। जांच के बाद मालूम हुआ कि चारों हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज हैं। इसके बाद पुलिस ने राहत को सांस ली।

बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गया हैंड ग्रेनेड

मामले की सूचना पाते ही प्रेम नगर थाना प्रभारी आनन्द कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। हैंड ग्रेनेड को फिलहाल बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गया है। घटनास्थल के आसपास कुछ कबाड़ियों की दुकान भी हैं। संभावना जताई जा रही है कहीं से उन्हें यह मिले होंगे और उन्होंने निष्प्रायोज्य समझकर इन्हें यहां फेंक दिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights