झांसी के सीएमओ ऑफिस में लगी आग, जरूरी दस्तावेज सहित कई अन्य सामान जलकर खाक

झांसी के सीएमओ ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग से महत्वपूर्ण कुछ रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों में आग पर काबू पाया। रिकॉर्ड रूम में कई अलमारियां रखी हुई थी। संभावना थी कि कुछ अलमारियों के अंदर आग हो सकती है। इस पर एक एक अलमारी को खोलकर चेक किया गया। करीब दो घंटे चली मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

झांसी के सीएमओ ऑफिस की तीसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम बना है। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे सीएमओ ऑफिस से अचानक धुआं निकलने लगा। इसकी सूचना सीएमओ को दी गई। जब लोगों ने ऊपर जाकर देखा तो रिकॉर्ड रूम में धुआं ही धुआं भरा था और आग जोर पकड़ रही थी।

इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी। इसी बीच डीएम रविंद्र कुमार के पास आग की सूचना पहुंच गई। उन्होंने भी दमकल अफसरों को फोन कर आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग से राष्टीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गया। इधर, सूचना पर सीओ सिटी राजेश राय भी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights