पीएफओ संगठन से जुड़कर किसान लाभ उठाएं: डीएम

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पिया निरंजनपुर में कृषि उत्पादन संगठन पीएफओ के कृषकों के साथ गोष्ठी की गई। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एफपीओ का गठन किया गया है। किसान अधिक से अधिक संगठन से जुड़कर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि किसान अब सीधे एफपीओ के माध्यम से अपनी फसल विक्रय कर सकेंगे शासन की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए बिचैलियों से बचें ताकि अधिक से अधिक किसानों को मुनाफा हो सके। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियां मटर की खरीद किसानों से करेगी जिससे किसानों को बिचैलियों से भी बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों से एग्रीमेंट किया गया है आपके भुगतान में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी इसके लिए मैं सभी को आश्वासन देती हूं। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृषि उत्पादक संगठन का मूल उद्देश्य किसानों की आय बढ़ा कर समृद्ध बनाना व उनको तकनीकि व मार्केट आदि की जानकारी शुलभ ढंग से उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने कहा कि जनपद के किसान मटर की फसल अधिक करते हैं इसको देखते हुए किसानों को उनकी फसल को उचित मूल्य मिल सके इसके लिए यह एक पहल की गई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किसानों की मटर के भुगतान को लेकर धोखाधड़ी की और पैसा डूब गया। इस बार ऐसा नहीं होगा इसके लिए एफपीओ ने कार्य योजना तैयार की है। उसमें कंपनियों के साथ कई शर्ते रखी गई जिसमें किसानों को 24 घंटे के अंदर में भुगतान किया जाएगा इसकी गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष किसानों को अपनी मटर की फसल को बैचने के लिए घटतोली एक कुंटल मटर पर अधिक कटौती की गई थी। इसी समस्याओं को हल करने के लिए यहां पर एफपीओ सर्जित किए गए। इसका उद्देश्य है कि एफपीओ से जुड़े किसान अपनी मटर की फसल विक्रय कर सकेंगे किसान को किसी प्रकार की घटतौली व अनाधिकृत कटौती से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से फसल विक्रय की जाती है तो किसानों को दो हेक्टेयर जमीन पर 15 हजार का मुनाफा होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, डीडी नाबार्ड, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, आईटीसी से प्रत्यय कुमार, भू क्रांति फार्मर प्रोड्यूसर के एमडी सतीश चंद्र आदि अधिकारी सहित किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights