तहसील टहरौली में दूसरा विकास केन्द्र की स्थापना

टहरौली / बाबूसिंह यादव पत्रकार समाज सेवी ने बताया कि टहरौली में पहले विकास टहरौली तहसील बनी तहसील के बाद दूसरा विकास विकास खण्ड टहरौली के भवन हेतु भूमि का आवंटन कर दिया गया है ।

बाबूसिंह यादव ने कहा कि ग्राम विकास मंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को टहरौली में दो विकास खण्ड बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।

 

जिसपर आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन ने दिनांक 21/2/2023 को जिलाधिकारी झाँसी को पत्र लिखकर भूमि आवंटन करके आख्या दें।

विकास अधिकारी झाँसी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को 06/3/2023 को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर भूमि उपलब्ध कराकर आख्या दें ।

इस पर कार्यवाही न होने पर बाबूसिंह यादव ने ग्राम विकास मंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराया।    द्वारा पत्र व्यवहार के बाद मुख्य विकास अधिकारी झाँसी ने उपजिलाधिकारी टहरौली को पत्र लिखकर भूमि आवंटन की आख्या मांगी गई ।

बाबूसिंह यादव,मुमताज अली आदि ने अबुल कलाम उपजिलाधिकारी टहरौली से मिले विकास के अग्रदूत श्री अबुल कलाम उपजिलाधिकारी टहरौली ने विकास में सहयोग करते हुए बताया कि मैने मुख्य सड़क के किनारे की भूमि का प्रस्ताव

भूमि प्रबंधक समिति बमनुआ से विकास खण्ड के भवन हेतु भूमि नम्बर 678 कुल रकवा 1.206 में से 0.603 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव पास करवा कर भूमि की फ़ाइल तैयार कर जिला विकास अधिकारी झाँसी को दिनाँक 29/8/2023 को पत्र भेज दिया है पत्र की छाया प्रतिलिपि भी उपलब्ध करवाई ।

उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम ने कहा कि भूमि आवंटन करने हेतु प्रयत्नशील हूँ आप विकास की योजना शासन से मंजूर करवा कर लाए में विकास में पूरा सहयोग करूँगा ।

विकास खण्ड भवन की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई आम जनता ने सिद्धनाथ आश्रम टहरौली पर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास त्यागी जी के आश्रम पर मिठाई वितरण कर सबको बधाई दी ।

बाबूसिंह यादव पत्रकार ने आज इस कार्य के लिए अबुल कलाम उपजिलाधिकारी टहरौली, घनश्याम तहसीलदार टहरौली ,प्रधान रश्मि शुक्ला बमनुआ समस्त विकास में सहयोग करने वालो को क्षेत्र की जनता की ऒर से स्वागत,वन्दन ,अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद किया इस मौके पर अशोक कुशवाहा, उमाकांत गुप्ता, सुरेन्द्र प्रजापति, राघवेंद्र पटेल, दिनेश परिहार,नरेश साहू , झगगु जैन ,दीपक यादव, अभिषेक गुप्ता ,दिनेश माली, लतीफ़ खां,आदि नगरवासी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights