बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के नाम पर कर रहे अवैध वसूली

झांसी जिले के बंगरा विकास खंड के अंर्तगत आने वाले ग्राम सकरार खिरक बददुआ से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां बिजली बिल(electricity bill)के नाम पर अवैध वसूली की जा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा आएं दिन पैसों की मांग की जा रही है।

ग्रामीणों ने कर्मचारी का नाम लेते हुए कहा है जब गौरव जादौन बिजली मीटर की रीडिंग लेने आते है तो ग्रामीणों से पैसे की मांग करते है और न देने पर उनसे अपनी दाव धौस दिखाकर ग्रामीणों को परेशान करते है।

बददुआ खिरक के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके मीटर का अवैध रूप से बिल बना दिया जाता है बिजली विभाग के कर्मचारी (Employee) से लोगो को बिल देय होने की जो समस्या हो थी है उसके लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के मिले भुगत होने का आरोप लगाया क्योंकि उपभोक्ताओं ने इस संबंध में ऑनलाइन माध्यम और ट्विटर के माध्यम से विभाग को शिकायत दर्ज करा चुके है लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।

उपभोक्ता (user)का कहना है कि जब गलत बिजली बिल जबरन थोपे जायेंगे तो हम बिजली बिल जमा नहीं करेंगे बिजली विभाग इसकी निष्पक्ष जांच करें उसके बाद ही हम बददुआ खिरक के सभी उपभोक्ता बिजली बिल जमा करेंगे अगर इसका निस्तारण नहीं किया गया तो हम बिल जमा नही करेंगे इसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा।

रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह बंगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights