पुलिस की सक्रियता से धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशें नाकाम

कालपी (जालौन)। कालपी पुलिस की सक्रियता से शहर के अमन चैन में खलल डालने वालों के मंसूबे अधूरे ही रह गये पुलिस की मानें तो अदल सराय निवासी एक यादव परिवार के खेत में गाय घुस गई उन्होंने हाँक दिया वह पड़ोस के किसी मुस्लिम भाई के खेत में चली गई उन्होंने भी हाँक दिया इसी बीच गाय के भागने पर उसे किसी तार की रगड़ से चोट आ गई जिसे कुछ शरारती लोगों ने ईश्यू बना दिया फिलहाल जैसे ही पुलिस को भनक लगी माम ले को संवेदन शील समझ कर काम किया और मामले की तह तक पहुंचा गया फिलहाल पुलिस ने सभी को शांत करा दिया है और हिदायत भी दी है की शांति में खलल डालने वाले कोई भी हो बख्शे न जाएंगे! आपको बताते चलें कि गुरुवार को नगर के मोहल्ला अदल सराय में एक राय होकर मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक इराज राजा समेत उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मोहल्ला अदल सराय निवासी शिवकुमार पुत्र दुलीचन्द ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 19 जनवरी 2023 की सुबह 8 बजे खेत में चारा लेने जा रहा था। तभी आरोपियों अनजानी पुत्र कल्लू, सीनू पुत्र अब्दुल कारी, सद्दाम पुत्र अब्दुल कारी, नूर आलम पुत्र छुनना, शाहनवाज कुरेशी, अब्दुल कारी पुत्र अज्ञात निवासी गण मोहल्ला सराय कस्बा कालपी ने करबला के रास्ते में गेट के पास घेर लिया तथा कहने लगे तुम्हारे पुत्र ने कल की घटना के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया है।

इसी बात को लेकर आरोपी गण गाली गलौज करने लगे। गाली बकने से रोकने पर लाठी-डंडों से मारपीट की शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए तथा बीच-बचाव कराया गया। इस घटना में वादी तथा वादी की पत्नी को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया है। वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त प्रकरण में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उक्त विवाद का तूल पकड़ने पर आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक इराज राजा, सीओ सिटी गिरीश कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन क्षेत्राधिकारी राम सिंह आदि उच्च अधिकारियो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights