विशेष सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों किया जागरूकता

उरई (जालौन)। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया जिसमें आये वाहन चालकों को वाहन चलाते समय उनका पालन भी करें।

एआरटीओ प्रवर्तन उमेश सिंह ने कहा कि यदि वाहन चालक यातायात नियमों की पालन करेंगे तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसके निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को सफल बनाने हेतु आवश्यक संबंधित विभागों से परस्पर समन्वय स्थानित करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये।

इसी क्रम में आटा टोल प्लाजा पर हैल्थ परीक्षण, नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें डा. हरिचरन सिंह, डा. गोपाल द्विवेदी के द्वारा अनेकों वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights