महानगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के रेट ₹100 प्रति घर

झांसी। महानगर झांसी को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम काफी प्रयास कर रही है। लेकिन अब नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के रेट बढ़ाने की तैयारी में है अभी तक एक घर से हर माह 40 रुपए वसूले जाते थे लेकिन अब इसके रेट ₹100 करने की तैयारी है उसको लेकर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव दिया है जिसे सदन की बैठक में रखा जाएगा। अगर नगर निगम झांसी में लगभग 1.51 घर है।

नगर निगम महानगर को साफ सुथरा रखने के लिए कर रही है प्रयास

कूड़ा कलेक्शन के रेट बढ़ने पर इन घरों पर हर माह 90 लाख रुपए का बोझ बढ़ जाएगा इन घरों से अभी ₹40 प्रतिमाह वासूले जाते हैं जबकि प्रस्ताव पास होने के बाद इन लोगों को कूड़ा देने के लिए ₹100 रूपये महीना देना पड़ सकता है।

नगर निगम महानगर को साफ सफाई के लिए काफी मेहनत की है जिसमें मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्ले को चमकाया जा रहा है। घरों, दुकान और होटल से कूड़ा निकलता है इसके लिए डोर टू डोर और कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था भी की गई है नगर निगम का खजाना अब लगभग खाली हो चुका है इसलिए खर्चे में कटौती करने की कोशिश में छूट गया है।

डॉ धीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि महानगर में डोर टू डोर कुड़ा कलेक्शन के रेट ₹100 प्रति घर करने की तैयारी है। नगर आयुक्त पर इसका प्रस्ताव बनाया गया है।

रिपोर्ट-छवि द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights