किसी को हद से ज्यादा परेशान करना भी सही नहीं… झांसी के चर्चित एनकाउंटर पुष्पेंद्र यादव की पत्नी ने की आत्महत्या, न्याय न मिलने से थी आहत

यूपी पुलिस द्वारा 2019 में किया गया पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर काफी चर्चित रहा। इस एनकाउंटर को लेकर सियासी माहौल भी काफी गरमाया था। समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। वहीं, हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए समिति का गठन किया था।

उत्तर प्रदेश के झांसी में 2019 में पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नि शिवांगी ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घर वालों ने कमरा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस कई पहलुओं पर मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक न्याय न मिलने से आहत थी।

बता दें, यूपी पुलिस द्वारा 2019 में किया गया पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर काफी चर्चित रहा। इस एनकाउंटर को लेकर सियासी माहौल भी काफी गरमाया था। समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। वहीं, हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए समिति का गठन किया था। उस वक्त शिवांगी की मांग थी कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। लेकिन, घटना के 3 साल 5 महीने बाद पुष्पेंद्र की पत्नि ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।
2019 में इंस्पेक्टर की कार लूटने के बाद हुआ था एनकाउंटर

29 जून 2019 को शिवांगी की शादी झांसी के करगुआ गांव के पुष्पेंद्र से तय हुई थी। शादी के 4 महीने बीतने के बाद 5 अक्टूबर को झांसी पुलिस पुष्पेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुष्पेंद्र पर पुलिस ने आरोप लगाया था कि 5 अक्टूबर, 2019 की रात वह मोठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हमला करने के बाद उनकी कार लूटकर भाग रहा था। जिसके चलते अगली सुबह पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में कथित तौर पर मार दिया था। पुलिस के मुताबिक उसके 2 साथी भाग निकले थे। पुलिस का ये भी आरोप है कि पुष्पेंद्र की कार से दो तमंचे कारतूस और मोबाइल भी बरामद किए गए थे। एसआईटी टीम का गठन किया था।

रात में परिवार के लोगों के साथ खाया था खाना

परिवार के लोगों ने बताया कि रात को शिवांगी ने सबके साथ खाना खाया और फिर देर रात फांसी लगा ली। आत्महत्या करने के पहले शिवांगी ने अपने हाथों में लिखा था कि मै स्वेच्छा से फांसी लगा रही हूं। वहीं, पूरे मामले में सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के पिपरायां क्षेत्र की घटना है।

पुष्पेंद्र यादव की पत्नि ने आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले की बारीकियों से जांच की जा रही है। शिवांगी ने मरने से पहले अपने हाथ में लिखा कि अपने आप जान दे रही हूं किसी को दोष न दिया जाए। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights