डीएम ने अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना की मीटिंग में की समीक्षा, अमरौड़ में किसानों से समन्वय बनाने के प्रयास हों तेज

उरई (जालौन)। मंगलवार को जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में 1200 एमडब्लू सोलर पार्क की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। सोलर पार्क का निर्माण बुंदेलखंड और ऊर्जा लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना का निर्माण यूपी नेडा व एनएचपीसी लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी नेडा राकेश कुमार पांडे ने परियोजना की रूपरेखा एवं सोलर पॉलिसी 2022 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने परियोजना के बारे में बताया कि परियोजना केंद्र सरकार के नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है एवं सोलर पॉलिसी 2022 में बीएसयूएल (सरकारी विभाग) को सरकारी भूमि परियोजना निर्माण हेतु 30 वर्ष के लिए लीज पर दिए जाने का प्रावधान है साथ ही संबंधित क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त होगा। जीएसएम बृजेश शर्मा ने परियोजना की प्रगति के बारे में अवगत कराया कि सरकारी भूमि पर तहसील माधौंगढ़ में 350 एमडब्ल्यू की परियोजना हेतु निविदा का कार्य शुरू किया जा सकता है। उन्होंने निजी भूमि के अवशेष कृषकों को सहमत करने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम मई व अमरौड़ में किसानों से उप जिलाधिकारी तहसीलदार आदि संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य प्रगति लाई जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी नेडा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights