झांसी:- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा जिला कारागार झांसी का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों से एक-एक करके वार्ता की और स्वास्थ्य की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव हेतु महिला एवं वृद्ध कैदियों को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंबल वितरित किए तथा बच्चों को स्नैक्स टॉफी बिस्कुट आदि वितरित किए। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के बचाव के समुचित प्रबंध किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी कैदी को कोई समस्या ना हो। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को ठंड से बचाए जाने के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में साफ सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे किसी भी कैदी जो कि अपने मुकदमें में पैरवी करने हेतु असमर्थ हैं उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त करके प्राधिकरण में भेजवायें ताकि उनको निःशुल्क पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके।
पाकशाला में पक रहे भोजन का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय,जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।