वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण व वाहनों के फिटनेस परीक्षण का भी डीएम ने दिए निर्देश

झांसी l जनपद में संचालित 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक शासन के निर्देश के क्रम में मनाये जाने वाले ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ को सफल बनाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जनपद में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु परिवहन विभाग को शासन द्वारा नोडल अधिकारी बनाया गया है, वे पुलिस विभाग/यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण एवं सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित करते हुये संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही एवं जन जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर कराएं जाएं।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में चयनित ब्लैक स्पाट के अलावा सर्वाधिक दुघर्टनाओं वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग सहित अन्य मार्गो पर पुनः सर्वे कर ब्लैक स्पाट का चिन्हाकन करते हुये सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि प्रमुख मार्गो पर अन्धा मोड़, बाजार, स्कूल, अस्पताल आदि स्थलों के कुछ दूर पहले संकेतक बोर्ड, टेबल टाप स्पीड ब्रेकर, रिफलेक्टिव टेप आदि लगाना सुनिश्चित करें ताकि वाहन चालक दूर से ही देखकर सजग हो और सावधानी पूर्वक नियंत्रित स्पीड में वाहन चलायें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुघर्टनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी एम्बुलेंस को सक्रिय व क्रियाशील किया जाय तथा एम्बुलेंस में रहने वाले कार्मिको को प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे घायलों को सुविधा पूर्वक अस्पताल पहुॅंचा सकें। उन्होंने एन0एच0आई0 के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि टोल प्लाजा पर कम से कम दो एम्बुलेंस व क्रेन की सुविधा मुहैया कराये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालयों से दूरस्थ क्षेत्रो में दुघर्टना ग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल चिकित्साीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तहसील स्तर पर प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भी प्राथिमक उपचार हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। स्कूल वाहनों, परिवहन निगम तथा भारी वाहनों के वाहन चालको के नेत्र परीक्षण मेडिकल परीक्षण एवं स्कूल वाहनों के वाहन चालको का चरित्र सत्यापन के साथ-साथ वाहनेां का भी फिटनेस टेस्ट कराया जाय तथा उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया जाय। उन्होने अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी/बस स्टैण्डों को भी हटाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के तहत ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत सम्बन्धित शामिल विभाग के द्वारा प्रत्येक दिन का कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाकर विभिन्न कार्यक्रम कराये जाय तथा उसका वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय।

उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक से लेकर डिग्री कालेज तक के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों तथा विभिन्न सिग्नलों के बारे में जानकारी दी जाय। बच्चों को यह भी जानकारी देकर जागरूक किया जाय कि पैदल चलते समय फुटपाथ का प्रयोग करे, सड़क पार करते समय दाहिने, बाये, फिर दाहिने देखकर ही सड़क पार करें, दौड़ न पार करें। सड़क पर मौज मस्ती न करे। आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।सड़क सुरक्षा मां की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम पर सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाय तथा ओवर स्पीड को रोकने के लिये फोर लेन पर हाई फ्रीक्वेंसी कैमरा का उपयोग किया जाय। उन्होने कहा कि एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 के छात्रोे को भी चैराहो पर ड्यूटी लगाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights