जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की जनपद वासियों से अपील की तत्काल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

झाँसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के वासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे की PM किसान सम्माोन निधि , छात्रवृति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, मोबाइल सिम लेने,एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, पैनकार्ड, एलपीजी सब्सिडी में आधारकार्ड का सत्यापन मोबाइल नंबर पे OTP  भेजकर किया जाता है, जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है।

इस संदर्भ में जन साधारण को सूचित किया जाता है कि जिस किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ई-मेल आई डी उसके आधार नंबर से लिंक नहीं है, वे सभी ये सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक ) के माध्यम से अपने डाकिये द्वारा UIDAI द्वारा निर्धारित आंशिक शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। 

ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविद्या डाकिया द्वारा घर घर जाकर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आधार नंबर एवं मोबाइल के साथ निकट के डाकघर के डाकिये से संपर्क करना है, जो यह सुविधा उनके घर पर उपलब्ध करा देगा। 

इसी के साथ 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है, जो पूर्णतः निशुल्क है ( प्रथमबार )। PM किसान सम्मान निधि के लिए लगाने वाली ऑनलाइन आधार  KYC की सुविधा उपलब्ध हैं तथा इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार सीडेड बैंक खाता भी पूर्ण तरह डिजिटल माध्यम से खोला जाता हैं,  जिसमे सभी सरकारी योजनाओ के लाभ तुरंत पाना संभव हैं|

वर्तमान में इसमें सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डाक खाने अथवा अपने डाकिये से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights