उरई (जालौन)। जनपद की तहसीलें लंबे समय से नायब तहसीलदारों की कमी से जूझ रही थी जिससे राजस्व से जुड़े कार्य लंबित बने रहते थे। लेकिन अब जिले को नौ नायब तहसीलदारों का पूरा जत्था मिल गया है जिनकी अब तहसीलों में तैनाती की जायेगी।
उल्लेखनीय हो कि राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई से प्रशिक्षण पूर्ण कर जनपद में योगदान देने वाले नवागंतुक नायब तहसीलदारों में गौरव के साथ ही राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार बने जितेंद्र सिंह पटेल, वैभव कुमार, विजय कुमार, नीलमणि यादव, मुकेश कुमार, भुवनेंद्र, हरदीप, राहुल यादव है। सभी नौ नायब तहसीलदारों ने जनपद में आने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले एसडीएम सौरभ पांडेय से परिचायात्मक भेंट कर राजस्व कार्यों से जुड़ी बारीकियों को समझा। इसके बाद सभी नायब तहसीलदार एडीएम न्यायिक मोतीलाल यादव से भेंट कर अपना परिचय दिया और उनसे भी राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। इसी के साथ अब जनपद की तहसीलों में लंबे समय से नायब तहसीलदारों की कमी से जूझ रही थी। वहां पर अब नायब तहसीलदारों की तैनाती की जायेगी इसके बाद जिन तहसीलों में नायब तहसीलदारों की कमी के चलते राजस्व कार्यों में बाधायें आती थी वह दूर हो जायेंगी।