राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत उद्देश्यों व सेवा के महत्व को समझ स्वयं को परिपक्व बनाने पर चर्चा

झांसी। आर्य कन्या महाविद्यालय परिसर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में विद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका नायक की अध्यक्षता , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त मुख्य वक्ता डॉ नीति शास्त्री व मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत उद्देश्यों व सेवा के महत्व को समझ स्वयं को परिपक्व बनाने हेतु वृहत परिचर्चा सम्पन्न हुई।

सर्व प्रथम मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पार्चन एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात अनिल कुमार साहू जी ने अपनी बात रखते हुए शिविर से मजबूत हो कर जाने पर बल दिया। कोर कमेटी चेयरमैन एम वी एस डॉ ध्रुव सिंह यादव ने समय प्रबन्धन पर जोर देते हुए अनुशासित ढंग को जीवन में उतारने की बात कही।

राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बड़े ही सहज भाव से शिविर में प्रतिभाग कर रही छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें वर्तमान में अपना शत प्रतिशत मन उस कार्य में लगाने का मनोबल बनाने हेतु प्रयास करने के लिए आग्रह किया जिस कार्य के लिए वह शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत उद्देश्यों व सेवा के महत्व को समझ स्वयं को परिपक्व बनाने हेतु आवाहन किया।

राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षाविद एम वी एस की संस्थापक सदस्य डॉ नीति शास्त्री ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को उन्हीं से स्वयं का परिचय कराते हुए शिविर के प्रत्येक क्षण में सजग व सक्रिय भूमिका प्रस्तुत कर स्वयं को शिविर से लाभान्वित होने के गुर सिखाए व मजबूर न होकर मजबूत इच्छा शक्ति से सभी दिवस में कुछ न कुछ नवीन सीखने पर बल दिया।

अध्यक्षा विद्यालय प्राचार्या डॉ अलका नायक ने सभी पैंतीस छात्राओं को शिविर से अनुशासित रहते हुए दृढ़ निश्चय व त्वरित निर्णय लेने की शक्ति को संजोते हुए जीवन में उचित संस्कारों को उतारने व समाज से जुड़ सेवाभाव का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका त्रिपाठी व डॉ नीति अवस्थी ने किया व सभी के प्रति आभार डॉ सपना अरोरा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights