सुप्रसिद्ध दरगाह आस्ताना-ए-कलंदरिया की कमिटी का विवाद गहराया

कोंच(जालौन)। कोंच की सुप्रसिद्ध दरगाह आस्ताना-ए-कलंदरिया पर काबिज हाजी मियां आरिफ अली शाह को मुश्किल में डालने वाली एक कमिटी को बक्फ बोर्ड ने मंजूरी दे दी है जो किसी तरह तिकड़म भिड़ा कर दरगाह पर काबिज होने की फिराक में है। उक्त कमिटी को फर्जी बताते हुए पिछले दिनों कोंच के तमाम मुवज्जिज लोगों ने डीएम चांदनी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कमिटी के लोगों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम कोंच को दी है। उसी शिकायती पत्र का हवाला देकर शुक्रवार को दरगाह के सज्जादानशीन हाजी मियां आरिफ अली शाह ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें एक बार फिर कमिटी को फर्जी करार देते हुए कहा गया है कि फर्जी कमिटी में आसीन कुरैशी पुत्र मकबूल कुरैशी ने शपथपत्र बक्फ बोर्ड को देकर अवगत कराया है कि पांच सदस्यीय कमिटी फर्जी है। कमिटी के सचिव अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर कई मुकदमे विचाराधीन हैं और दबंगई के बल पर फर्जी कमिटी के लोग संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। हाजी मियां आरिफ अली शाह ने फर्जी कमिटी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। मियां साहब के पक्ष में न केवल मुस्लिम बल्कि बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग भी खड़े हैं जो फर्जी कमिटी को दरगाह पर काबिज होने से रोकना चाहते हैं। इस दौरान उनके साथ संदीप अग्रवाल, राकेश मित्तल, प्रेमनारायण राठौर, मोहम्मद उमर, अनस अहमद, रज्जाक, मनोज कुमार, वीरेंद्र वर्मा, वैभव अग्रवाल, साहिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights