यश हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के मामले की सीएमओ करायें जांच

उरई (जालौन)। रविवार को प्रसव के दौरान एक प्राइवेट हास्पिटल में प्रसूता की मौत हो गई थी इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा किया तो इसकी जानकारी जैसे ही सदर कोतवाली पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में सीएमओ डा. एनडी शर्मा से जब घटना के बारे में जानकारी चाही तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में आया है वह पूरे प्रकरण की जांच करायेंगे। गौरतलब हो कि पिछले माह भी कालपी रोड स्थित एक कान्हा हास्पिटल में भी एक प्रसूता महिला की मौत होने के मामले की सीएमओ द्वारा जांच के लिये कमेटी गयी थी लेकिन अब तक क्या जांच हुई इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित यश मन्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में जहां झांसी जनपद के गुरसराय की रहने वाली प्रियंका (26) की शादी एक साल पहले उरई कोतवाली के सुशील नगर के रहने वाले पीजीआई लखनऊ में तैनात स्वास्थ्य कर्मी शिवम राठौर से हुई थी, शनिवार रात को प्रियंका को प्रसव पीड़ा के चलते परिवार के लोग कालपी रोड स्थित एक निजी मेडिकल नर्सिंग होम में लेकर आए थे, जहां कुछ ही देर बाद प्रियंका की प्रसव के दौरान ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई, उन्होंने हंगामा किया, इस हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच करते हुए पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के मामा उपदेश राठौर ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया और कहा कि नर्सिंग होम स्टाफ की वजह से ही प्रियंका की मौत हुई है, वही इस मामले में उरई कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल सीएमओ ने मामले की जांच कराये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights