झांसी । नवरात्रि के पावन दिनों में आज मंगलवार को समय 9 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश भर के थानों में स्कूली छात्राओं को एक दिन का थानेदार बनाने की अनूठी पहल शुरू की गई है। इसी कड़ी में तहसील टहरौली के थाना टहरौली क्षेत्र में आलोक नायक इण्टर कॉलेज की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा शिवानी भदौरिया को एक दिन के लिए थाना प्रभारी टहरौली बनाया गया शिवानी भदौरिया ने सबसे पहले थाने में प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में बैठकर फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना और उन्हें तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद वह कस्बे में निकलीं और सड़क पर यातायात की स्थिति का जायजा लिया।
शिवानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मुझें एक दिन का थानेदार बनने पर बेहद खुशी हो रही है। आज मैंने सीखा है कि पुलिस कैसे काम करती है। आगे चलकर मैं इंजीनियर बनकर देश निर्माण में देश की सेवा करना चाहती हूं और इसके लिए पूरी मेहनत कर रही हूं। यह पहल छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और पुलिसिंग के कार्यों से रूबरू कराने के उद्देश्य से की जा रही हैं।
रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली