ओरछा में होने वाले राम महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित

उरई (जालौन)। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके बुंदेलखंड की ताजा स्थिति से अवगत करवाया। इसके साथ ही राजा बुंदेला ने ओरछा में होने वाले श्री राम महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया। इस दौरान बुंदेलखंड के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का आश्वासन भी दिया। गौरतलब हो कि बुंदेलखंड क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिये राजा बुंदेला निरंतर प्रयास करते रहते हैं। चाहे देश की राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर बुंदेलखंड की समस्याओं के बारे में चर्चा हो या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बुंदेलखंड की समस्याओं को बेबांक तरीके से रखना हो। इसके पीछे राजा बुंदेला की एक ही सोच रहती है कि किसी भी तरह से विकास से पिछड़े बुंदेलखंड को विकास कार्यों से संतृप्त कराना ही रहता है। फिर चाहे क्षेत्रीय विकास का मुद्दा हो या फिर युवाओं के सामने रोजगार का मुद्दा हो वह हमेशा से सक्रियता से पहल करने का अवसर नहीं चूकते हैं।

मेडिकल कॉलेज उरई में ट्रॉमा सेंटर, कार्डियोलॉजी सेंटर की स्थापना जल्द
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही राजकीय मेडिकल कालेज जालौन में ट्रॉमा सेंटर व कार्डिलोजी सेंटर शुरू करने के प्रस्ताव मंजूरी देना का आश्वास दिया। इस संबंध जिला प्रशासन द्वार जमीन चिन्हित कर ली गई जल्द उसका जमीन आवंटन संबंधी अनुमोदन कर दिया जायेगा।

राजकीय मेडिकल कालेज झांसी में शुरू होगा कैंसर सेंटर
राजकीय मेडिकल कालेज झांसी में कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए कैंसर सेंटर शुरू किया जायेगा ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बुन्देलखण्ड के मरीजों का उपचार किया जा सके और उन्हें दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के चक्कर न लगाने पड़े।

डेयरी उत्पादन की दिशा में होगी नई पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड में डेयरी उत्पादन की दिशा में नये कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ब्लाक स्तर पर चिल्लर प्लांट स्थापित किए जायेंगे ताकि किसानों को मुख्यालय न आना पड़े और दूध को वहीं पर दिया जा सके। उसके बाद विभाग दूध को टैंकर के मध्यम से मुख्यालय लायेगा फिर पैकिंग होकर बाजार में आयेगा। इससे बुंदेलखंड के किसान खेती किसानी के साथ-साथ पशु पालन करेंगे तो निश्चित रूप से बुंदेलखंड का किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा। जिससे वह अपने बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से कराने में भी सफल होंगे।

बुन्देलखण्ड के हर जनपद में विकसित होंगे छोटे रोजगार के अवसर
राजा बुंदेला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि बुंदेलखंड के हर जनपद में रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है इन्वेस्टर समिट के होने से बड़े व्यापारी जनपद में छोटे रोजगार विकसित करने के अवसर प्रदान करेंगे। बुन्देलखण्ड में बने डिफेंस कोरिडोर पर जल्द फैक्ट्रियों की यूनिटों का कार्य प्रारंभ होगा। इससे बुंदेलखंड के युवाओं के रोजगार के नये अवसर मिल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights