बुंदेली सेना ने कृषि मंत्री को दिया ज्ञापन, हरी मटर के उत्पादन में प्रदेश में जनपद अव्वल

जनपद में एक भी हरी मटर का सरकारी क्रय केंद्र नहीं- शिवम चौहान


उरई (जालौन)। बुंदेली सेना ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सही को ज्ञापन दिया। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चैहान उर्फ सोनू ने कहा कि जनपद जालौन हरी मटर के उत्पादन में प्रदेश में अव्वल नंबर पर है इसके बावजूद जनपद जालौन में हरी मटर का एक भी सरकारी क्रय केंद्र नही है जिस कारण जनपद का किसान अन्य जनपद में जाकर साहूकारों को हरी मटर बेचने को मजबूर होते है।


जनपद जालौन में दलहन व तिलहन की बिकवाली के लिये कोई भी सरकारी क्रय केंद्र नही है। जनपद जालौन में इस वर्ष धान का क्रय केंद्र खोला नही गया। इसे शीघ्र खुलवाया जाये। जिले में रासायनिक खादों की बिकवाली में व्यापक अनियमितता है जिस कारण किसान को ब्लैक में खाद मजबूरन खरीदनी पड़ रही है। खाद आपूर्ति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जाएं। कृषक फसल बीमा योजना का ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाए ताकि किसानों को इसकी सही जानकारी हो सके व किसान इसका लाभ ले पाएं। कृषि आधारित उद्योग एवं कृषि क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का सरकारी स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना एफपीओ के बारे में किसानों में जन जागरूकता कमी है। इसके लिए किसानों में जन जागरूकता फैलाने की दिशा में उचित कार्य किए जाए ताकि किसान अपनी आये दोगुनी कर सके। इस मौके पर शिवम चैहान के साथ पुष्पेंद्र, धीरज, धर्मेंद्र, अंकित, अवनीश, गौरव सिंह, उदयवीर, प्रदुम्न, निलेश, प्रीतम, मानवेंद्र, शर्मा, सूरज सिंह, संजय व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights