बुंदेली सेना ने हर्षोल्लास के मनायी शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती

उरई (जालौन)। बुंदेली सेना ने हर्ष उल्लास के साथ मनाई महाराणा प्रताप की जयंती। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चैहान ने बताया कि शूरवीर महाराणा प्रताप हम सभी के गौरव है और शौर्य का प्रतीक है। बुंदेली सेना के समस्त पद अधिकारियों एवं बुंदेली सिपाहियों ने सबसे पहले चुर्खी रोड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का माल्यार्पण किया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी ओमकार सिंह उर्फ विक्की भईया ने बताया महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श है और हर बुंदेली को उनसे सीख लेनी चहिए कि किस तरह अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वस्व निछावर किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को संकल्पित होना चहिए कि हम भी बुंदेली संस्कृति की इसी तरह रक्षा करें।

इस मौके पर मौजूद युवाओं ने दम खम के साथ महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए। शौर्य और संघर्ष की गाथा लिखने वाले महाराणा प्रताप हम सभी के दिलों में सदा से बसे है और बसे रहेंगे इस बात को ग्राम औंता के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने कहा।

इस मौके पर सोनू चैहान नादई जिलाध्यक्ष बुन्देली सेना, ओमकार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह शिवम हथनौरा, मोहित विशाल पाल, दिनेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, गौरव, घर्मेन्द्र सिंह, संजय किशोर सिंह, ज्ञानेश बाथम, रामराज, नारायण पांडेय, लालाराम, रामबाबू, भूरा यादव, धीरज कुमार, अनुराग कुमार, रणविजय, ऋषभ पंडित, अनवार अली, राहुल नूरपुर, अवनीश दहेलखण्ड, मोहित चंदेल शिवम वैना, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights