भाजपा की मांग निर्धन परिवारों को तत्काल वितरण कराये जाये कम्बल

जालौन (उरई)। शीत लहर बढ़ते ही भाजपाइयों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर निर्धन व बेसहारा परिवारों को कंबल वितरण व नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव लगवाने की मांग की है। सोमवार से मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। कड़कड़ाती ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बाद कोहरा व शीत लहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। ठंड बढ़ने के कारण लोग ठिठुरने लगे। सड़क व खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग भी परेशान हैं। बढ़ती ठंड ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर से निर्धन व गरीब तबके के लोग बढ़ती ठंड के कारण ठिठुरने को मजबूर हैं। सर्दी के मौसम में सबसे अधिक परेशानी निर्धन व बेसहारा परिवारों को उठानी पड़ती है।

ऐसे में भाजपाइयों ने तहसीलदार बलराम गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सर्दी के मौसम में अभी लोहापीटा समुदाय के लोगों को ही कंबलों का वितरण किया गया है। जबकि नगर में कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें कंबलों की आवश्यकता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल का वितरण कराया जाए। इसके अलावा सर्दी के मौसम की शुरूआत के साथ ही नगर के चैराहों व अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करा दी जाती थी। लेकिन इस बार अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने तहसीलदार से नगर में कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, शशांक सिंह उर्फ सोनू चैहान, पुनीत मित्तल, पप्पू चैहान, कुंवर सिंह यादव, लक्ष्मीकांत शाक्य, रवि दोहरे, मिंटू सेंगर, मुकेश प्रताप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights