भाजपा सांसद ने जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को बनाया निशाना, कह गए इतनी बड़ी बात।

झांसी। मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर झांसी में शनिवार को मुक्ताकाशी मंच पर जनसभा हुई। इसमें भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सपा प्रमुख पर तंज कसा। उन्होंने कहा,”जैसे उल्लू को उगता सूरज नहीं दिखता है, वैसे ही अखिलेश यादव को यूपी में विकास नहीं दिखता।” हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि वह किसी को उल्लू नहीं बोल रहे हैं। पटना में आयोजित बैठक पर भी पर कहा कि दिल बहलाने के लिए गालिब ये ख्याल अच्छा है।

फिल्म अभिनेता और सांसद मनोज बोले-सीएम आतंकियों पर बुलडोजर चला रहे हैं इसके अलावा मनोज तिवारी ने कहा, “पटना की बैठक पंचर हो गई। आज विपक्ष कहता है कि मोदी हटाओ मगर जनता कहती है कि मोदी को सत्ता में बिठाओ। 2024 में कांग्रेस के पास एकमात्र सीट रायबरेली भी नहीं रहेगी। जब हमने रामपुर, आजमगढ़ जीत लिया तो अब क्या बचा है।

लोकसभा चुनाव में सपा, कांग्रेस साफ हो जाएगी। 80 की 80 सीट भाजपा जीतेगी। बहन जी समझदार हैं, इसलिए वो पहले ही चुपचाप बैठ गईं हैं। जानती हैं कि मोदी के सामने कुछ नहीं होने वाला है। आने वाली जनवरी में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का लोकार्पण होगा। अब जल्द ही समान अचार संहिता भी आएगी। कहा कि आज आतंकियों पर सीएम योगी बुलडोजर चला रहे हैं। ”

मनोज तिवारी ने कहा, “मैं 98 फिल्म कर चुका हूं। मैंने फिल्मों में विलेन को कई बार धोया। लेकिन जो विलेन को मोदी ने धोया है। उसके सामने सारी पिक्चर फेल है। इसी का परिणाम है कि पटना में बैठक हो रही है और वहां भी झगड़ा कर लेते हैं। ”

लालू के राहुल गांधी को शादी करने के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, ” लालू ने बड़ा अच्छा मजाक उड़ाया। एक नेता है, देश के शहजादे । उनको लालू ने बोला- तुम्हारे बसका कुछ नहीं है, शादी-ब्याह कर लो। दिल्ली में केजरीवाल सरकार में घोटाले हो रहे हैं। जब केजरीवाल सरकार में आए तो दिल्ली सरकार 6 हजार करोड़ के फायदे में थी ।

सांसद साक्षी महाराज बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे को भी हवा दे गए। उन्होंने कहा, “पता नहीं कब प्रधानमंत्री मोदी का मन आ जाएगा और फिर बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा। पीएम किसी के कहने से नहीं चलते, वह देशराज और जनता का हित देखते हुए निर्णय लेते हैं। हम चुनाव के लिए राजनीति नहीं करते हैं, राष्ट्र के लिए राजनीति करते हैं। वो पाकिस्तान जो हमसे रोज कश्मीर मांगता था। लोकसभा में फारुख अब्दुला कहते थे कि कश्मीर में धारा 370 नहीं हट पाएगी। मोदी ने धारा 370 हटा दी। आज पाकिस्तान का हाल ये है कि वो कश्मीर मांगना भूल गया, दो किलो आटा मांगने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights