बिजली विभाग की लापरवाही, किसान की भैंस को करंट लगने से मौत

टहरौली। थाना टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरा में किसान गजराज अहिरवार जब अपनी भैंसो को पानी पिला रहा था तभी अचानक बिजली का तार टूटने से भैंस की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी पशुपालक गजराज अहिरवार द्वारा लाइन मैन को दी गई जब तक भैंस मे दम तोड दिया था। लाइनमैन को ग्रामीणों ने कई बार 11000 वोल्टेज को गांव से हटाकर गांव से बाहर चौराहे पर ट्रांसफार्मर रखने की मांग की गई लेकिन इसे अनसुना करने से आज घटना घटित हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है आज से पहले भी लगभग 4 से 5 किसानों ने भी अपने जानवर को इसी तरह करेंट लगने से खोया है। लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का कहना है गांव में जब तक लाइट का तार नहीं जोड़ने देगे। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भैंस के मुआवजे की मांग की. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्टेप वायर में करंट रोधी उपकरण नहीं लगाया, जिससे हादसा हुआ. पशु चिकित्सक ने मौके पर ही भैंस का पोस्टमॉर्टम किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights