भारत तभी विश्व गुरु बन सकता है जब प्रत्येक युवा को नशा को कहे ना- इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा

झाँसी-: श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा टोडी फतेहपुर जनपद झांसी मैं आज 10:00 बजे नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तत्वाधान में मंत्री कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार , (राष्ट्रीय अध्यक्ष नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का) ,योग गुरु ज्योति बाबा प्रदेश अध्यक्ष/प्रदेश प्रभारी , स्वामी हिंदू सत्य नाथ बुंदेलखंड प्रभारी के मार्गदर्शन में व प्रिंसिपल डॉ बीएस यादव की सहमति पर आज श्री हरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज टोड़ी फतेहपुर जनपद झांसी में इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी झांसी व टोड़ी फतेहपुर नगर अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास के द्वारा आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने नशा के विरुद्ध संकल्प लिया और सभी ने लगाए नारे हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो, हम अपने भारत को नशा मुक्त बनाएंगे हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त बनाएंगे हम अपने जिले को नशा मुक्त बनाएंगे हम अपने स्कूल को नशा मुक्त आएंगे


इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि भारत तभी विश्व गुरु बन सकता है जब प्रत्येक युवा को नशा को कहे ना और खुशियों को हां क्योंकि पहले हमने भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी और अब नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। देश में नशा लाने का काम अंग्रेजो के द्वारा किया गया था 1707 में पहली बार नशे की दुकान कोलकाता में खोली गई थी जो अंग्रेजो के द्वारा खुलवाई गई थी इसके अलावा पुर्तगाली शासकों को पहली बार भारतीयों को तम्बाकू और अफीम जैसे जहरीले नशीले पदार्थों का परिचय कराया गया था जिससे आज पूरे भारतवर्ष के घर घर में नशा पहुंच गया है अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को नशे के विरुद्ध संकल्प लेना होगा और नशे को छोड़ना होगा तभी संभव है कि भारत विश्व गुरु बन सकता है।


यहां स्कूल स्टाफ में उपस्थित हुए प्रिंसिपल डॉक्टर बी एन यादव और समस्त सहायक अध्यापक गोटी राम निरंजन , इमृतलाल निरंजन, सत्यदेव, जगदीश पाठक, हरमंदिर कुमार प्रकाश अनुरागी आनंद कुमार शुक्ला आसाराम प्रजापति सतीश कुमार, संगीता अग्रवाल, मुन्नालाल विनोद कुमार , हरि ओम शरण उपस्थिति हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights