बंगरा बंगरी में बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न,संगठन मजबूती पर दिया बल

टहरौली -झांसी बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन महापुरुषो के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर रविवार को ग्राम बंगरा बंगरी में मण्डल प्रभारी बीके गौतम एवं जिला प्रभारी बीडी फुले की मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया।

बहुजन समाज पार्टी के झांसी मण्डल प्रभारी ने कहा की बहुजन समाज पार्टी शोषित वंचित पिछड़ों की पार्टी है हमें आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूती से अपने हक अधिकारो को हर हाल में लड़कर जीत कर लेना होगा।

झांसी जिला प्रभारी बीडी फुले ने कहा की कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है इसलिए सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी को तन मन धन के साथ एकजुट होकर निभानी होगी जिससे मान्यवर काशीराम साहब का सपना साकार हो सके बैठक का संचालन धनप्रसाद पेंटर ने किया एवं समीक्षा बैठक के समापन के बाद रवि गौतम ने आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट किया

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी छोटेलाल अहिरवार, विधानसभा सचिव नितिन दीक्षित, सेक्टर अध्यक्ष मदन लाल बौद्ध, डॉ चंद्रशेखर,प्रतिपाल सिंह, बद्री प्रसाद आर्य,राधेलाल बौद्ध, ग्यादीन अहिरवार, चिंतामन अहिरवार, जगराज वर्मा, प्यारेलाल अहिरवार,  रामकिशुन, इंद्रपाल भगवान दास, सोनू, उत्तम, सुनील,वीरसिंह अहिरवार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अंकित गौतम टहरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights