क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास में अपनी भूमिका निभायें

कोंच(जालौन)। क्षेत्र पंचायत सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को खंड विकास कार्यालय में संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार रहे।
शिविर में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास में अपनी भूमिका को ठीक ठंग से निभाएं तथा शासन की कल्याणकारी योजनाएं आमजनमानस तक पहुंचायें। सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य को सक्रिय करने के लिए यह प्रशिक्षण कराया गया है। गांव से गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, स्वस्थ व हरित गांव बनाने में ग्राम पंचायत का मिलकर सहयोग करें तथा क्षेत्र पंचायत की विकास योजना में अपने विकास कार्यों को शामिल कराएं।प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीयकरण के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा 9 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिनको ग्राम पंचायत स्तर पर लागू किया जाना है जिसमें गांव से गरीबी खत्म करना, बुनियादी ढांचा बनाना, बालिका व महिला हितेषी गांव का निर्माण करना, हरित एवं स्वच्छ गांव बनाना, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ई- ग्राम स्वराज पर ग्राम पंचायतों,क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में कराए जाने वाले कार्य उपलब्ध हैं जिनको देखा जा सकता है। गांव में शांति एवं भाईचारा बनाकर विकास कार्यों को कराना है तथा हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। विमलेश संखवार मंडलीय परियोजना प्रबंधन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अपनाई गई आदतों को बनाए रखना है तथा गांव में कचरा प्रबंधन इकाई लगाकर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है जिससे बीमारियों से बचा जा सके। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर नरेशचंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights