अनुष्का शर्मा ने विराट के शतक के बाद दी ऐसी प्रतिक्रिया।

तिरुवनंतपुरम भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है। उसने तीसरे वनडे में (IND vs SL) श्रीलंका को 317 रन से हराया । वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है ।इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली । जवाब में श्रीलंका टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई । भंडारा ने चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके । इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया । विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे।

विराट ने 166* रन की पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक जमाया। शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रोका। एक बल्लेबाज ने घायल होने की वजह से बैटिंग नहीं की। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रीलंका के 7 बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच पाए।

मौजूदा दौरे के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेली। बता दें कि विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 21वां शतक जड़ा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक 20 शतक थे। उन्होंने ताबड़तोड़ नाबाद 166 रन ठोके और 317 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। जब वह ट्रॉफी लेने के लिए पोडियम पर पहुंचे तो उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि कितनी बार उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर शानदार पोस्ट शेयर की है। 110 गेंदों पर 166 रनों की बेहतरीन पारी के लिए उन्होंने क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, उन्होंने लिखा ‘व्हाट ए मैन’, इसके साथ उन्होंने अपनी टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें विराट को अपना बल्ला और हेलमेट उठाते हुए और अपनी पारी के बाद आसमान की ओर देख रहे हैं । इसके साथ उन्होंने उसने रेड हार्ट वाला इमोजी और एक स्टिकर भी ऐड किया था। जिस पर लिखा था ‘शाबास’। अनुष्का अक्सर विराट के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए विराट की तारीफ करती हैं। पिछले साल भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच के बाद अपने विराट की तस्वीरें शेयर करने के बाद, इसे अपनी लाइफ का ‘सर्वश्रेष्ठ मैच’ बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights