एंटी रोमियो अभियान चला, महिलाओं के प्रति होने पर अपराध होंगे खत्म

जालौन (उरई)। रिपोर्टिंग महिला चौकी पर महिलाओं के प्रति अपराधों को प्रमुखता से सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा। नगर में एंटी रोमियो अभियान चलाकर युवतियों और महिलाओं के प्रति अपराध को समाप्त किया जाएगा। यह बात रिपोर्टिंग महिला चैकी प्रभारी रानी गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कही।

नगर में रिपोर्टिंग महिला चैकी के खुलने के बाद नीलम सिंह की तैनाती चौकी प्रभारी के रूप में की गई थी। उनके परिवार परामर्श केंद्र में स्थानांतरण होने पर कोतवाली में उन्हें विदाई दी गई। उनके स्थान पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एसआई रानी गुप्ता को महिला चौकी प्रभारी बनाकर भेजा गया है। गुरूवार को उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति गंभीर हैं।

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को गंभीरता से लिया जाएगा। कोई भी पीड़ित महिला कभी भी उनसे मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। कहा कि नगर में शोहदों से निपटने के लिए एंटी रोमियो अभियान चलाकर शोहदों को पकड़ा जाएगा। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता पर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights