ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर एसपीएमयू ने जनपद में अटल भूजल योजना संबंधित कार्यों का जायजा लिया

झांसी । आज दिनांक 09/01/2023 को प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी परियोजना अटल भूजलभूजल योजना के अंतर्गत सोमवार को जनपद झांसी की विकास खंड बबीना एवं मऊरानीपुर की चयनित 31 ग्राम पंचायतों में लाइन डिपार्टमेंट द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। राज्य प्रबंधन इकाई लखनऊ के अधिकारियों ने विकास खंड बबीना की ग्राम पंचायत डगरवाहा का स्थीलय निरीक्षण किया ।

इस बीच भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक वी के उपाध्याय, अधिशासी अभियंता अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता अमोद कुमार एवं भूगर्भ जल विभाग एवं सर्वे खंड झांसी के सीनियर जियोफिजिसिस्ट शशांक शेखर सिंह आदि अधिकारियों ने ग्राम पंचायत (पंचायत भवन के पीछे पलक पान नाला पर निर्मित ) में कन्वर्जेंस से लघु सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 2022 में निर्माण कराए गए नए चेकडैम के साथ योजना के जल सुरक्षा प्लान में हरजन बस्ती में प्रस्तावित तालाब,गणेश गढ़ व धर्म का पुरवा में प्रस्तावित चेकडैम का निरीक्षण किया । साथ जी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के खेत स्प्रिंकलर लगाय गए है उनसे बातचीत कर निरीक्षण किया। इसके बाद एस पी एम यू के अधिकारियों ने पंचायत भवन परिसर में ग्राम वासियों को अटल भूजल योजना का उद्देश्य, वाटर,सिक्योरिटी प्लान,डिमांड एंड सप्लाई साइड कन्वर्जेंस से होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर उनको भूजल का महत्व समझाते हुए पानी बर्बाद न करने की अपील की। इसी बीच भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक वी के उपाध्याय ने पंचायत भवन परिसर में पीपल का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि, गिरते भूजल का स्तर बढ़ाने के लिए हम सब लोगों मिलकर प्रयास करना होगा। आप लोगों की सहमति से वाटर सिक्योरिटी प्लान बनाया गया था,जिसे अपडेट किया जाना है। यदि ग्राम पंचायत के वाटर सिक्योरिटी प्लान में कोई बदलाव करना चाहते हैं,तो उसको करा ले ताकि जल्द ही प्लान में प्रस्तावित कार्यों को पूरा कराया जा सके। भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता अनुपम श्रीवास्तव ने लोगों से अटल भूजल योजना से जुड़ कर उपलब्ध जल की आवश्यकता अनुसार जल बजट बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, अटल भूजल योजना अपने आप में पहली योजना है, जो आप लोगो से पूछकर बनाई गई है। जनपद की ग्राम पंचायत डगर वहा को हमें मिलकर एक मॉडल के तौर पर तैयार करना होगा। परमार समाज सेवा संस्थान के डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत जनपद झांसी की चयनित ग्राम पंचायतों में कई कार्य किए गए हैं। जबकि,कई कार्य प्रस्तावित है। लोग अब भूजल को लेकर अधिक गंभीर हुए है।

जन समुदाय की भागीदारी से अपनी ग्राम पंचायत को जल के संकट से बचाने के लिए गांव के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है । भूगर्भ जल विभाग सर्वे खंड झांसी के सीनियर जियो फिजिसिस्ट शशांक शेखर सिंह ने किसानों से सिंचाई के लिए खेत में ड्रिप/स्प्रिंकलर विधि को अपनाने की अपील की। अंत में अटल भूजल योजना द्वारा ग्राम पंचायत में चिन्हित जल वीरों ने बुंदेलखंडी लोकगीतों के माध्यम से लोगों को जल संचयन संग भूजल बर्बाद न करने का संदेश दिया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी मनीष कुमार कनौजिया, आई ई सी एक्सपर्ट मुहम्मद हैदर व परमार्थ समाज सेवा संस्थान के कॉर्डिनेटर पंकज गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights