घुसिया में प्रशासन ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल

कोंच। दिसंबर माह के दूसरे पखबाड़े में दिन के समय तेज धूप निकलने के बाद भी सुबह और शाम के समय पड़ रही ठिठुरन भरी सर्दी से गरीबों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सजग हो उठे हैं और कंबलों का वितरण आरंभ हो गया है।


कोंच विकास खंड के ग्राम घुसिया स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह ने करीब 15 जरूरतमंदों को शासन से प्रदत्त कंबल वितरित किये। कंबल प्राप्त कर जरूरतमंद गरीब लोगों ने खुशी जाहिर की। एसडीएम ने कहा कि एक भी जरूरतमंद व्यक्ति को कंबल प्राप्त करने से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल राजेन्द्र वर्मा व प्रधान प्रतिनिधि विष्णुकांत सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights