एडीएम ने डाढ़ी गांव में लगाई जनकल्याणकारी चौपाल, ग्रामीणों ने मोक्षधाम की समस्या उठायी

कोंच(जालौन)। शासन द्वारा आरम्भ किये गए कार्यक्रम ‘‘प्रशासन आपके द्वार’’ के तहत बुधवार को कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डाढ़ी में जन चौपाल का आयोजन एडीएम पूनम निगम की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित की गई जन चौपाल में एडीएम पूनम निगम ने उपस्थित ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र ग्रामीणों से उन सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। उन्होंने वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, पीएम सम्मान निधि, राशन कार्ड आदि योजनाओं के बारे में बताया।

एडीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं के बाबत भी जानकारी ली। ग्रामीण शशिकांत ने आम रास्ते में अतिक्रमण और अरुण कुमार ने गांव में शमशान घाट न होने की समस्या सामने रखी। मोहन लाल ने विरासतन नाम दर्ज न हो पाने तथा गांव में बारात घर बनाये जाने की मांग की। अन्य ग्रामीणों ने गांव में नालियों की साफ सफाई न होने, इमलौरी माइनर की वर्षो से सफाई न होने से खेतों में जलभराव की समस्या सामने रखी। एडीएम ने इस दौरान ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया। इस मौके पर तहसीलदार आलोक कटियार, संयुक्त विकास अधिकारी विपिन गुप्ता,सचिव नरेंद्र सिंह, प्रधान सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights