एआरटीओ कार्यालय में हुयी गाली गलौज बनी चर्चा का विषय

उरई (जालौन)। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही। पहले से ही भ्रष्टाचारों के आरोपों में घिरे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को हर दिन किसी नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्यक्ष उदाहरण देखने मिला जब एक युवक ने 26 दिसंबर को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में आकर जमकर कथित तरीके से गाली गलौज की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक ने किसी काम के लिए शर्मा नामक बाबू को पैसे दिए थे, इसके बावजूद पिछले 4 दिनों से बाबू सिर्फ युवक को टहला रहा था और उसका काम नही कर रहा था। इस बात से क्षुब्ध युवक ने कार्यालय आकर जमकर गाली गलौज किया।

भाजपा सरकार एक तरफ ईमानदारी की डुगडुगी बजा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भ्रष्टाचार के आरोपों के नए नए आयाम रचता चला जा रहा है। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की लिखित शिकायत कर चुका है। उसके बावाजूद ऐसी घटनाएं होने सरकारी तंत्र की नाकामी दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights