झाँसी। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में गुजरात के साबरमती जेल से एक बार फिर प्रयागराज लाए जा रहे गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmad) ने खुद को असुरक्षित बताया है। मीडिया को अपनी सुरक्षा ढाल बताते हुए अतीक ने कहा कि उसका परिवार बर्बाद हो चुका है। वह मिट्टी में मिल चुका है।
अतीक ने अपनी माफियागीरी खत्म होने जाने की बात कबूलते हुए उमेश पाल की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया। इसी मामले में उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से लाया जा रहा है। जब पत्रकार ने अतीक से डरने के बारे में सवाल किया तो अतीक ने कहा, “आप लोग हो इसलिए डर नहीं लग रहा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साबरमती से प्रयागराज की यात्रा के बीच अतीक अहमद को झाँसी पुलिस लाइन में 1 घंटे 21 मिनट तक रोका गया। इस दौरान अतीक अहमद ने कहा, “मैं 6 सालों से जेल में बंद हूँ। मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने जो किया है वो अदालत में तय होगा।”
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अतीक ने कहा, “मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। मैंने जेल में था। मैंने वहाँ से कोई साजिश नहीं रची है। मैंने वहाँ से कोई फोन नहीं किया। वहाँ जैमर लगे हुए हैं। प्रदेश से माफियागीरी पहले ही खत्म हो चुकी है। अब तो सिर्फ रगड़ा जा रहा है।” अतीक अहमद ने खुद से पूछताछ के लिए साबरमती जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग को बेहतर बताया।
अतीक ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा खुद को प्रयागराज लाए जाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया। अतीक अहमद ने आगे कहा, “सरकार ने कहा है कि मिट्टी में मिला देंगे। मिट्टी में तो मिल चुके है। अब सरकार से अपील है कि घर की औरतों-बच्चों को ना परेशान करे। हालाँकि, असद के बारे में सवाल करने पर अतीक ने कहा, “मैं क्या जानूँ। मैं तो जेल में हूँ।”
अतीक अहमद ने दावा किया है कि उसकी बीवी शाइस्ता अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकाण्ड में अतीक की बीवी शाइस्ता नामजद है और वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।